भोपाल / नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस रद्द, भोपाल से स्पाइसजेट की उड़ानें भी आज से बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 21 से 31 मार्च तक रद्द कर दिया है। वहीं, इंटर स्टेट बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। इनमें मुख्य रूप से राजस्थान, महाराष्ट्र जाने वाली बसें शामिल हैं। राजा भोज एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की सभी उड़ाने शनिवार से बंद हो जाएंगी। एयरपोर्ट मैनेजर अनिल विक्रम ने बताया कि स्पाइस जेट प्रबंधन की तरफ से उन्हें इस बारे में अधिकृत पत्र प्राप्त हो गया है। कंपनी ने अपने सारे ऑपरेशन्स स्थाई रूप से भोपाल से बंद करने की बात उसमें कही है। स्पाइसजेट अभी भोपाल से दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, उदयपुर व सूरत के लिए फ्लाइट्स संचालित कर रहा था।


सभी विवि में टीचिंग स्टाफ को भी छुट्‌टी पर भेजा
प्रदेश के विश्वविद्यालयों में 31 मार्च तक शैक्षणिक स्टाफ का अवकाश रहेगा। इसके राजभवन ने निर्देश जारी किए हैं। मप्र विवि अधिकारी संघ के प्रांतीय महासचिव डॉ. बी. भारती ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय 31 मार्च तक पूरी तरह से बंद करने की मांग राज्यपाल और राज्य शासन से की है।


लोकल ट्रांसपोर्ट रोका
रविवार को नहीं चलेंगी लाे फ्लाेर बसें
रविवार काे शहर में लाे फ्लाेर बसें नहीं चलेंगी। बसाें का संचालन करने वाली भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की ओर से यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की ओर से किए गए आहवान पर लिया गया है। दरअसल, पीएम माेदी ने रविवार काे सुबह सात से रात नाै बजे तक लाेगाें से घराें में रहकर खुद ही कर्फ्यू रखने की बात कही है।



Popular posts
मप्र: लाॅकडाउन 2.0 का पहला दिन / प्रदेश के 25 जिलों में कोरोनावायरस का संक्रमण, सरकार की तैयारी कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने जैसी, मगर अब भी मानने को तैयार नहीं
लॉकडाउन फेज-2 आज से / नई गाइडलाइन जारी: 20 अप्रैल से कुछ सेवाओं को छूट; बाकी पाबंदियां लागू रहेंगी, क्या खुलेगा-क्या बंद, पढ़ें A To Z
सरकार बदलने के साइड इफेक्ट / भोपाल में दो नगर निगम बनने की संभावनाएं खत्म; मास्टर प्लान का ड्राफ्ट भी वापस होने के आसार
लॉकडाउन गाइडलाइन और कानून / लॉकडाउन तोड़ा तो 2 साल की अधिकतम सजा और जुर्माना, आपदा प्रबंधन कानून की 9 धाराएं और आईपीसी की धारा 188 लगेगी